नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की रिपोर्टों के बीच कानून, गृह और श्रम मंत्रालयों की वेबसाइटें डाउन होने की बात सामने आई है।शुरुआती मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि चीनी हैकर्स ने रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक की है क्योंकि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आए थे। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी वेबसाइट में दिक्कत आने की बात स्वीकार की।
आशंका जताई जा रही है कि चीनी हैकर्स भारत सरकार की वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं। खुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की जानकारी की पुष्टि की है।
सीतारमण ने ट्वीट कर कहा कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के मामले को संज्ञान में लिया गया है। उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके थोड़ी देर बाद निर्मला सीतारमण ने एक और ट्वीट करके जानकारी दी, ‘रक्षा मंत्रालाय की वेबसाइट हैक होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वेबसाइट जल्द ही सामान्य हो जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।’
कथित चीनी हैकर्स का यह अटैक ऐसे समय में सामने आया है जब भारतीय सेना हैकर्स से सावधान रहने के लिए जागरूकता संबंधी कदम भी उठा रही है। हाल ही में सेना ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें चीनी हैकर्स के गलत इरादों के बारे में बताया गया था।
Ministry of Defence website hacked, Chinese characters appearing on the website home page. pic.twitter.com/VBzWXLC8EM
— ANI (@ANI) April 6, 2018
पिछले महीने ही एयर इंडिया का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था जिसके बाद हैकर्स ने पेज पर विवादित पोस्ट किए। अकाउंट पर हैकर्स ने लिखा कि एयर इंडिया का अकाउंट हैक कर लिया गया है। अब आपकी सारी बातचीत और जरूरी डाटा हमारे कब्जे में है। हालांकि बाद में पेज को फिर से सुरक्षित कर लिया गया।
सीथारमण ने कहा इसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा। बाद में एक अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट हैक नहीं हुई है यह ‘हार्डवेयर की दिक्कत’ से ऐसा हुआ है। इसके बाद सरकार की तरफ से जारी बयान में भी कहा गया कि यह दिक्कत तकनीकी खराबी की वजह से आई।